Sourav Ganguly FIRST Photoshoot with daughter Sana Ganguly | FilmiBeat

2017-05-27 2

Social media has made it quite easy for us to stalk our favorite celebrities and their kids. Even the slightest activity by star kids attracts a lot of attention. Now, Sourav Ganguly and his daughter Sana Ganguly. Yes, the Gangulys have sent a pack of adorable pictures our way to obsess over. Watch video to know more.

अक्सर बॉलीवुड सितारों के बच्चों की तस्वीरें आपका ध्यान खीचती ही रहती हैं। फिर चाहे वो शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हो, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर से लेकर सैफ अली खान की बेटी सारा आली खान तक। ये सब बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही काफी सुर्खियों में हैं।लेकिन हम आपको अब एक और स्टारकिड से मिलवाने जा रहे हैं। हालांकि ये कोई बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि क्रिकेट के स्टार सौरव गांगुली हैं। हाल ही में सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने अपने पिता के साथ एक एड के लिए फोटोशूट करवाया है।